भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई शुरूआत की है। जिसके तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को बेकरी व ब्यूटीशियन कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है।
पुलिस लाइन में बेकरी एवं कुकिंग का प्रशिक्षण मानसी छाबड़ा व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण मानिक पाल दे रही हैं। एसएसपी कुंवर ने बताया कि महिलाओ को यह कोर्स सीखने के बाद योगा इत्यादि कोर्स भी सिखाएं जाएगे। बताया कि कोर्स कराने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना व उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ।