10 C
London
Wednesday, February 5, 2025

गुरप्रीत के परिवार का उत्पीडन बर्दास्त नही किया जाएगा, बाजवा

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। कुंडा में यूपी पुलिस की फायरिंग से जान गवाने वाली स्वर्गीय गुरप्रीत कौर भुल्लर को आज भगत सिंह चौक पर लोगों श्रद्धांजलि अर्पित की व सरकार से पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के मुकदमों में कार्रवाई व गुरप्रीत के परिवार के खिलाफ यूपी में दर्ज किए गए झूठे गंभीर मुकदमों को खत्म करने की मांग की गई।

समाज सेवक संस्था के अध्यक्ष जगतार सिंह बाजवा ने कहा यूपी पुलिस का ये जघन्य अपराध अक्षम्य है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने सादी वर्दी में एक जनप्रतिनिधि के घर पहुंच कर फायरिंग की और उस फायरिंग में दो मासूम बच्चों की मां गुरप्रीत कौर की जान चली गई।

यूपी पुलिस की इस घ्रणित कार्यवाही से आम जनमानस को गहरा आघात लगा है। इसके बावजूद यूपी पुलिस ने गुरप्रीत के परिवार पर गम्भीर धाराओं में झूठे मुकदमे दर्ज किए है जो न्यायसंगत नही है। पुलिस की गोली से जान गवाने के बाद भी अगर परिवार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।कैंडल मार्च में सुनीता टम्टा बाजवा, सरोज यादव, सन्तोष,सतनाम कौर, मनजीत कौर, मनमीत कौर, खुशबू, माया,काजल,दर्शन गोयल,हरदयाल सिंह,जसविंदर सिंह जस्सी,दारा दिलेर सिंह,पिंदा औलख, सोनू सब्बरवाल, रवि बरुआ,करन सिंह निक्कू,सतपाल सिंह, जगजीत सिंह,राजकिशोर आदि थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »