7.1 C
London
Wednesday, February 5, 2025

काशीपुर गोलीकांड: एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। काशीपुर की कुंडेशवरी चौकी क्षेत्र में दिन दहाड़े स्टोन क्रेशर मालिक की बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसएसपी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। टीम में एक सीओ, एक निरीक्षक,6 उप निरीक्षक एवं 5 कांस्टेबलों को शामिल किया है। गुरुवार की सुबह कुंडेशवरी क्षेत्र जुडका निवासी किसान व स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह घर के गेट पर बैठे थे। इसी बीच बाइक पर आए दो बदमाशो ने उनको गोली मार दी। इससे वह गेट के बाहर आकर गिर गये। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिन दहाड़े किसान की हत्या की सूचना क्षेत्र में फैल गई और लोगों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। मौके पर कप्तान भी फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी को निर्देश दिए। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। इधर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

एसएसपी ने हत्या के खुलासे के लिए  काशीपुर कोतवाली पुलिस, एसओजी काशीपुर,रुद्रपुर एसओजी, सर्विलांस टीम को भी लगाया है। एसएसपी के आदेश पर टीम ने क्षेत्र के होटल,ढाबों में भी चैकिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने जल्दी ही खुलासा करने का दावा किया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »