भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने शहर में विभिन्न जगहो पर बन रहे सीसी मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सड़क की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी।
बुधवार को मेयर रामपाल सिंह ने सड़क निर्माण की मिल रही शिकायत को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे सीसी मार्ग को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सड़क निर्माण मानकों के अनुरूप किये जाने की जांच की। उन्होने सड़क की लंबाई और चौड़ाई को नापा। साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी। मेयर रामपाल ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मेयर रामपाल ने कहा कि निर्माण कार्यों के जो भी मानक तय किये गये हैं उनमें चूक पायी गयी तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जायेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। इस दौरान मुख्य नगर अधिकारी रिंकू बिष्ट साथ थीं।