भोंपूराम खबरी। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन आज स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में यूनिटी ला कॉलेज रूद्रपुर द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर श्री अख्तर अली ने किया तथा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के विधायक श्री शिव अरोड़ा द्वारा किया गया श्री शिव अरोड़ा ने खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें बहुत हिम्मत और मनोयोग से खेलना चाहिए खेल खेलने से खिलाड़ी हमेशा स्वस्थ रहते हैं उक्त अवसर पर आयोजक कॉलेज के प्राचार्य डॉ के.एस.राठौर डॉ. उमेश जोशी श्री वरुण
बेलवाल रघुवीर सिंह विर्क का मनोज सिंह जितेंद्र बिष्ट डॉ. अंजू पालीवाल डर. उपस्थित थे जबकि ऑफिशियल में श्री अंकुश रौतेला श्री सावन मेहरोत्रा श्री मनोज लोनी रमेश लोनी सुधा जोशी मणि त्रिपाठी जिला डॉक्टर राजेश वर्मा ने बताया उक्त प्रतियोगिता में रामनगर डीएस बी कॉलेज नैनीताल एम बी महा विध्यालय हल्द्वानी महिला महाविद्यालय हल्द्वानीजि वासुदेव लॉ कॉलेज हल्द्वानी भीमताल परिसर डीएसबी परिसर नैनीताल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी डीएसबी परिसर के मध्य हुआ जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल में हल्द्वानी को 23 के मुकाबले 27 रन से पराजित किया जबकि फाइनल मुकाबला एम बी महा विद्यालयहल्द्वानी और राम नगर महाविद्यालय के मध्य इसमें संघर्षपूर्ण मैच में 37 के मुकाबले 38 अंक से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया l पुरस्कार वितरन स्थानीय विधायक श्री शिव अरोड़ा जी द्वारा किया गया मंच का संचालन एडवोकेट भूपेश इन दुमका द्वारा किया गया