भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 लीटर शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की एनडीटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शराब लेकर भूरारानी के रास्ते रूद्रपुर बेचने आ रहा है। जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम ने भूरारानी रोड पर जाल बिछाया और वहां मोटरसाइकिल के इंतजार में खड़े हो गये। तभी टीम को एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया। जोकि उन्हे संदिग्ध लगा। पुलिस ने उसे रोका तो वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन टीम ने उसे पहले की धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम बिन्दुखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास 46 पाउच लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।