भोंपूराम खबरी। टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार , तहसील देवप्रयाग के बडिर-ससमण ग्रामीण मोटर मार्ग पर 01 यूटिलिटी वाहन संख्या- UK 13 CA 0042 रेत भरते समय गाड़ी लगभग 200 मी0 खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें 02 व्यक्ति थे। 01 व्यक्ति सकुशल है तथा 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।