भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर । सनसिटी कालोनी प्रीत बिहार स्थित गंगा देई वृद्धा आश्रम का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल, विशिष्ठ अतिथि मेयर रामपाल सिंह और कार्यक्रम अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का केक काटकर शुभारंभ किया। विधायक ठुकराल ने गंगा देई वृद्धा आश्रम के संचालकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गंगा देई वृद्धा आश्रम अपने उद्देश्यों पर खरा उतर रहा है। विधायक ने वृद्धा आश्रम को सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी हरसंभव सहयोग की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम में विधायक ठुकराल सहित अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक केवल राम कोली, संचालक पंकज कुमार कोली, नेत्र पाल मौर्य, गोपी सागर, चन्द्रसेन कोली, राजकुमार कोली, चुन्नी लाल कोली, शालिनी बोरा,अजय मौर्य, बंटी कोली, चन्द्रपाल कोली, राज कोली, ममता राठौर, शम्मी गुप्ता, ओमप्रकाश कोली, मोती लाल कोली आदि मौजूद थे ।