भोंपूराम खबरी। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के *तेरहवें दिन शुभारंभ बब्बर ट्रांसपोर्ट के स्वामी त्यागी बब्बर, यमन बब्बर एवं गुरु मां इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी रमेश धीगड़ा, एडवांस टेंट हाउस के स्वामी सुधीर अरोरा द्वारा* विधिवत रूप से पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा श्री शिव नाटक क्लब का आभार प्रगट किया गया एवं इस भव्य आयोजन हेतु बधाई दी गई
*श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों एवं साथ आए अन्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई*
रामलीला के मंचन में विभीषण कुंभकरण संवाद, कुंभकरण वध, मेघनाथ का अभिनंदन, रावण मेघनाद संवाद ,मेघनाथ सुलोचना संवाद ,मेघनाथ द्वारा मां निकुम्भला की पूजा, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, मेघनाथ वध तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका नरेश घई,मेघनाथ की भूमिका चेतन कुमार, कुंभकरण की भूमिका हिमांशु पारेख, हनुमान की भूमिका सनी कक्कड़, राम की भूमिका गौरव गांधी ,लक्ष्मण की भूमिका रवि कक्कड़ ,विभीषण की भूमिका विशाल गुंबर, सुग्रीव की भूमिका विशांत भसीन, अंगद की भूमिका राघव कक्कड़ ने निभाई, मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया। आज विजयदशमी का पावन पर्व सांय 4:30 बजे से रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी के बाहर खुले मंच पर मनाया जाएगा एवं रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा
इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा,महामंत्री राकेश छाबड़ा, निर्देशक नरेश घई, जौली कक्कड़, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री भारत भूषण हुडिया, विजय परुथी,राजदीप बठला, बंटी मुंजाल ,राजीव झाम,अक्षित छाबड़ा, सोनू गगनेजा,रमेश गुलाटी, ,प्रवीण बत्रा, राकेश तनेजा,राजीव भसीन, प्रवीण ठुकराल, बंटी कक्कड़, अनमोल अरोरा , पुष्कर नागपाल, आदित्य कुमार,राघव कक्कड़, अनमोल घई , दिव्यम घई, लकी सुखीजा , चन्नी सिंह, मोनू सिंह, चिराग अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सागर अरोरा, मिकी सुखीजा एवं संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,सरपरस्त मंगत सिंह खुराना , संजय ठुकराल, चंद्रपाल कक्कड़ , राजकुमार परुथी ,सूरज प्रकाश सुखीजा, चिमन लाल ठुकराल आदि उपस्थित थे