भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। दशहरे पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के साथ लोगो की सहुलियत के लिए पुलिस ने रुद्रपुर में व्यापक रणनीति तैयार की है। पुलिस के मीडिया सैल की तरह से बनाई गरी रुपरेखा के तहत बड़े वाहनों की बुधवार को सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक नो एंट्री रहेगी। दोपहर चार बजे से दो पाहिया वाहन भी गांधी पार्क क्षेत्र से पहले ही रोके जायेगा। यानी की कोई वाहन नैनीताल हाईवे पर फल मंडी से आगे नहीं जा पायेगा। पुलिस बांटा चौक व अग्रसेन चौक बैरियर लगाकर दो पहिया वाहनों को रोक देगी। बांटा चौक से अग्रसेन चौक के बीच बुधवार को कोई फंड वह ठेली भी नहीं लगेगी। पुलिस ने पार्किंग के लिए आधा दर्जन स्थान चिन्हित किए हैं।