भोंपूराम खबरी,उत्तरकाशी । द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन से फंसे 28 ट्रैकर, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के है ये सभी ट्रैकर, 8 ट्रेकर्स को निकाला गया सुरक्षित, 20 ट्रेकर्स को सुरक्षित निकलने को लेकर राहत बचाव कार्य जारी | ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।NIM की टीम के साथ जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
सीएम पुष्कर सी सिंह धामी ने रक्षा मंत्री से सेना की मदद की अपील