भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। नगर निगम द्वारा दुकानों के किराए में की गई कई गुना वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक पांच मन्दिर के पास निगम की दुकानों के प्रांगण परिसर में आयोजित हुई। व्यापारियों ने एक स्वर में निगम द्वारा की गई किराया व्रद्धि का विरोध किया साथ ही आंदोलन की रणनीति बनाई। जुनेजा ने कहा कि निगम प्रशासन मनमानी पर उतर आया है और व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जुनेजा कहा कि निगम को दुकानों के किराए में की गई वृद्धि को वापस लेना होगा और व्यापारियों के साथ बैठक कर मामले का उचित समाधान निकालना होगा नही तो व्यापारी समाज निगम के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा। तय किया गया कि व्यापारियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी और कुमाऊं आयुक्त से मुलाकात कर वार्ता करेगा और इस असंवैधानिक आदेश को निरस्त करने की मांग करेगा।
बैठक में संजीव पुजारा ,बाबू अहमद, दर्शन सिंह ,पंकज सुखीजा, प्रकाश भारद्वाज, मदन, प्रीतम, राकेश, रमेश ,सचिन अनेजा, मनीष, सूरज बांगा, हरपाल सिंह, विकास जल्होत्रा, कर्म पाल सिंह, गुलशन बजाज, सुरेंद्र कुमार, इंदर लाल, विजय पत्र, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार ,गुलशन आदि सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।