6.6 C
London
Monday, December 23, 2024

जानिए,,,किस चीज को दुरुस्त करने को लेकर विधायक देंगे धन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  शहर में अपराधों पर नजर रखने व संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की निगरानी के लिए प्रमुख स्थलों पर लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। इसको लेकर शनिवार को रुद्रपुर दौरे पर आये पुलिस महानिरीक्षक (आईजी)अजय रौतेला ने भी नाराजगी जताई थी।
अब इस मामले में स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और बेकार हो चुके कैमरों को बदलने के लिए पहल की है। उन्होंने आईजी रौतेला से भेंट कर इन कैमरों को ठीक करने के लिए विधायक निधि से धनराशि निर्गत करने की बात कही है। विधायक के आश्वासन के बाद  पुलिस की देखरेख में तकनीशियनों की टीम तीसरी आंख की व्यवस्था ठीक करने के लिए योजना बना रही है।
विधायक ठुकराल का कहना था कि पूर्व में भी उन्होंने विभाग को अपनी निधि से सीसीटीवी कैमरा लगवाकर दिए थे। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में इन कैमरों का बहुत योगदान होता है। कई बार घटनाओं के खुलासे में यह कैमरा ही अहम् कड़ी साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाए जाने के साथ ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को वह धनराशि जारी कर देंगे और तीसरी आंख से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »