6.1 C
London
Sunday, December 22, 2024

पुलवामा के शहीदों को श्रंद्धाजलि

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
भौंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तरप्रदेश लोकतंत्र सेनानी संघ के महासचिव एडवोकेट सुभाष छाबड़ा ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर हमले में शहीद हुए वीर जवानों को  श्रांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और आतंकवाद पराजित होगा और लोग अमन चैन से जिंदगी गुजार सकेंगे। एडवोकेट छाबड़ा ने कहा आज देश की सेना और सशस्त्र बलों के जवानों के अप्रतिम शौर्य और साहस के कारण ही देश सुरक्षित है। कश्मीर से धारा 370 और 35 ए का खात्मा भी इन्ही जवानों की शहादत के कारण सम्भव हो सका है। देश युगों-युगों तक अपने इन शहीदों को याद रखेगा। श्रद्धांजलि सभा मे नरेंद्र सिंह भंडारी, उपेंद्र चौधरी जगजीत सिंह, अभिषेक अग्रवाल, नरेंद्र नरूला, शुभम शर्मा, व्यापार मंडल सरपरस्त जगदीश छाबड़ा, ओपी सिंह, पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष अभिनव छाबड़ा, शेखर जुयाल, अशोक मिड्ढा, संजय अरोड़ा, राधा अरोड़ा, पुलकित गर्ग, विशाल भुड्डी, भूपेंद्र अनेजा, अंकित नरूला, सुरेन्द्र गिरधर एडवाकेट, विजय भूषण गर्ग, राजेश पुंशी, बचन सिंह कामरा, जीतेन्द्र श्रीवास्तव,सरदार अमरीक सिंह, कमल चिलाना, मुहम्मद मेराज डम्पी, मनीष छाबडा, मनीष पाल सिंह, डा. आरएस रहेजा, विजय, भूषण गर्ग, दिव्या त्यागी, मंजू  पफुटेला, बिट्टू कामरा तथा जतिन पटेल समेत तमाम लोग मौजूद थे।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »