भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भारत को यदि जानना है पहचानना है तो हमें उसकी भाषाओं को जानना होगा और उन्हीं भाषाओं का आधार है हिंदी भाषा | इन्हीं सब के विकास के लिए आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया |
प्रातः कालीन प्रार्थना स्तर पर हिंदी प्रार्थना ,सुविचार, हिंदी समाचार , हिंदी का अतीत वर्तमान और भविष्य पर भाषण और कविता वाचन, हिंदी के प्रसिद्ध कवि कबीर के दोहों का वाचन ,और मुहावरों की रोचक प्रश्नावली से सभी छात्रों और शिक्षकों को आह्लादित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि हिंदी और संस्कृत के ज्ञान के बिना हम हम किसी भी छात्र का सर्वांगीण विकास नहीं कर सकते है | छात्रों को हम अंग्रेज़ी ज्ञान तो दें पर संस्कार हम छात्रों को भारतीय संस्कृति का दे तभी हम एक छात्र का मानसिक विकास कर सकेंगे। सिंह ने इस अवसर पर सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का जीवन के महत्त्व बताते हुए सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया।