Monday, July 14, 2025

रामलीला मंचन का गाबा और शर्मा ने शुभारंभ किया

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित शिव मंदिर चौरासी घंटा में रामलीला मंचन के दूसरे दिन लीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, विशिष्ठ अतिथि कामकार कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विरेन्द्र कोली, एवं राकेश कोली ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा प्रभु श्री राम हम सबके आदर्श हैं और सनातन धर्म के प्रतीक हैं। हम सबको उनके आदर्शों को विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। तभी हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम ने शबरी के जूझे बेर खाकर यह संदेश दिया था कि प्यार और आपसी भईचारा यदि समाज में बढ़ाना है तो रामायण को अपने अंदर उतारना होगा। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारना होगा तभी हम राम राज्य की स्थापना कर सकेंगे। इस अवसर पर नंद किशोर गंगवार, अमन जौहरी, मनीष गंगवार, राजन पांडे, अमरपाल श्रीवास्तव, अमन पटेल, विशाल शर्मा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष यादराम कोली, महामंत्री सोनू कोली, कोषाध्यक्ष अनिल कोली, महंत पंडित नरेश चन्द्र शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »