12.1 C
London
Saturday, December 21, 2024

सभासद के आवास पर चोरी होने से मचा हड़कंप, कीमती सोने चाँदी के जेवरातो सहित लाखों की नकदी चोरी 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। अज्ञात चोरों ने एक सभासद के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपए के कीमती सोने चांदी के जेवरातो सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बेखौफ चोरों ने पीछे से नहर के रास्ते घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम। घटना के समय सभासद परिवार सहित रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने के लिए मेरठ गया हुआ था। रात्रि में हुई चोरी से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं शहर के बीचो बीच हुई चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं। क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। वही नवनियुक्त थानाध्यक्ष राजेश पांडे के लिए भी यह किसी चैलेंज से कम नहीं। एसओ राजेश पांडे ने पीड़ित परिवार को घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है।

शुक्रवार को शहर की नाक कहे जाने वाले वार्ड नंबर 11 में उस समय हड़कंप मच गया जब परिजनों की गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने वार्ड सभासद विनीता चौधरी पत्नी पूर्व सभासद बृजेश चौधरी के घर से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरातो सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बेखौफ चोर घर के पीछे नहर के रास्ते से घर के अंदर दाखिल हुए थे घटना के समय सभासद विनीता चौधरी अपने परिवार सहित रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने के लिए मेरठ गई हुई थी और जब वह शुक्रवार को वापस लौटे तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था चोरों ने बड़े ही बेफिक्री के साथ घर को खंगाला ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी में किसी राजदार के मिले होने की भी संभावना है बेखौफ चोरों ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातो और नगदी के अलावा अन्य किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया। और इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि चोरों को परिवार के बाहर जाने की जानकारी के अलावा नहर के रास्ते से घर में अंदर दाखिल होने तक की पूरी जानकारी थी घटना से पूरा परिवार सदमे में है सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों से घटना की जानकारी ली वही चोरी की सूचना मिलते ही शहर वासियों में हड़कंप मच गया पालिका का सभासद होने के नाते पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस अन्य सभासदो के साथ बृजेश चौधरी के आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। वही क्षेत्र के तमाम राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी बृजेश चौधरी के आवास पर पहुंचे और घटना को लेकर दुख जाहिर करते हुए साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के एक जाने-माने जनप्रतिनिधि के घर हुई चोरी से पुलिस की रात्रि गश्त एवं कार्यशैली पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।जबकि शहर में बीते कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में देखना यह होगा कि कानून के लंबे हाथ उन चोरों के गिरेबान तक पहुंच पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। वही घटना के खुलासे के लिए लिखित शिकायत लेकर पहुंचे पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस और प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह में मामूली सी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई जिससे गुस्साए पालिकाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन को घटना के खुलासा होने तक दरी बिछाकर धरना देने की चेतावनी दे डाली। साथ ही तत्काल एसएसपी को फोन कर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की वही घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत देने की तैयारियों में जुटा था।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »