भोंपूराम खबरी,गदरपुर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर एक विशाल बैठक आहूत की गई बैठक में किसानों ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन की एक विशाल बैठक अनाज गल्ला मंडी स्थित मंडी समिति सभागार में वरिष्ठ किसान हरभजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसके अलावा किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को भी सौंपा बैठक में किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें सहकारी समितियों में किसानों की दुकानों पर किसानों को यूरिया के साथ अन्य उत्पाद दिए जा रहे हैं जिनमें से कई उत्पाद इफको कंपनी के नहीं है उन पर रोक लगाने, सहकारी समितियों में दुकानों पर सभी उत्पादों के विक्रय मूल्य की लिस्ट को चस्पा करने ताकि किसानों का शोषण ना हो उन्होंने कहा कि सभी वर्गों की भूमि का मालिकाना हक वर्तमान फसली तक दिए जाने के अलावा आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान की रोकथाम की जाए साथ ही सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार अपने स्तर से इन पशुओं के लिए गौशाला बनवाए, ब्लॉक की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया है। इस मौके पर अशोक सेठी ,वीरेंद्र सिंह, करनैल सिंह, विनोद कुमार गुंबर ,हरभजन सिंह, मोहम्मद उस्मान, गुरविंदर सिंह,गुरताज सिंह आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे l