भोंपराम खबरी,गदरपुर। क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में अंडर 16 (पुरुष वर्ग) के क्रिकेट ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक किया जाएगा। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को कंप्यूटराइज जन्म प्रमाण पत्र, 3 वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र , आधार कार्ड, वर्तमान स्कूल का बोनाफाइड, एक पासपोर्ट साइज फोटो ,सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्र की छाया प्रति लाना आवश्यक है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया है कि खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के मध्य किया जा सकता है । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश के अनुसार जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का जोनल स्तर का ट्रायल 14 ,15 और 16 अगस्त को काशीपुर के हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी में होगा। जबकि फाइनल ट्रायल 18 ,19 व 20 अगस्त को देहरादून में होने की संभावना है। पंजीकरण कराने के लिए खिलाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन के वार्ड नंबर 1, करतारपुर रोड स्थित गदरपुर कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के कार्यालय नंबर 9756 720003 पर भी संपर्क कर सकते हैं।