भोंपूराम खबरी,गदरपुर। उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों को आवास विकास में खराब पड़ी स्टोरेज पानी की टंकी के स्थान पर नई पानी की टंकी बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
आवास विकास के सभासद मनोज गुंबर के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने आवास विकास में खराब पड़ी पानी की स्टोरेज टंकी के स्थान पर नई स्टोरेज टंकी बनाए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता को संबोधित एक ज्ञापन सहायक मीटर निरीक्षक गौंरग विश्वास को सौपा। इस दौरान सभासद मनोज गुंबर का कहना था कि आवास विकास में स्थित पानी की स्टोरेज टंकी पिछले काफी समय से खराब है जिसके चलते घरों में मोटर से सीधी सप्लाई दी जा रही है जिससे वार्ड वासियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई घरों में आ रहे दूषित पानी को मजबूरन पीने की वजह से बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। उन्होंने पानी की स्टोरेज टंकी के नव निर्माण के अलावा पाइप लाइन चेक कर पानी को स्वच्छ एवं सुरक्षित करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में सभासद मनोज कुमार मिंटू, सभासद परमजीत सिंह, ज्ञानचंद बजाज, राकेश विश्वास, गज्जू प्रसाद, अमन सचदेवा आदि सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद थे।