9.4 C
London
Wednesday, January 15, 2025

राष्ट्रीय कयाकिंग एवं केनोइंग स्प्रिंट चैंम्पियनशिप, उत्तराखण्ड राज्य टीम के लिए ट्रायल चयन 20 जुलाई को गूलरभोज में होगा

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। राष्ट्रीय कयाकिंग एवं केनोइंग स्प्रिंट सीनियर महिला एवं पुरूष चैंम्पियनशिप 2022, दिनांक 22 से 25 अगस्त 2022 तक बौर जलाशय, गूलरभोज, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड में आयोजित होनी है उसमें प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखण्ड के खिलाडियों का चयन / ट्रायल कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन ऊधम सिंह नगर तथा उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के समन्वय से दिनांक 20 जुलाई 2022 को बौर जलाशय, गूलरभोज, ऊधम सिंह नगर में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जानी है।  ट्रायल में चयनित खिलाडियों हेतु दिनांक 20 जुलाई से 03 अगस्त 2022 तक बौर जलाशय, गूलरभोज, ऊधम सिंह नगर में 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित की जाएगी । उक्त चयन/ ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु निम्न विन्दुओं की पूर्ती आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु खिलाडी उत्तराखण्ड का स्थायी निवासी हो । चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु स्वः घोषणा पत्र नॉन ज्यूडिशल स्टॉम्प पेपर पर दिया जाना अनिर्वाय है।सभी प्रतिभागी अपने साथ अपना आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, इत्यादि की मूल प्रति साथ लाएगें।

चयन/ ट्रायल के उपरान्त 20 जुलाई से ही चयनित खिलाडियों का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगी इसलिए सभी प्रतिभागी 15 दिनो हेतु पूर्ण तैयारी से आयेगें । नोट- चयन ट्रायल मे वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है जिनके दस्तावेज़ पूर्ण हो ।

संलग्न :-

स्वः घोषणा पत्र प्रारूप (नॉन ज्यूडिशल स्टॉम्प पेपर पर दिया जाना अनिर्वाय है)चयन ट्रायल प्रक्रिया हेतु कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा नामित चयन समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »