8.7 C
London
Friday, October 18, 2024

वन विभाग और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,बाघ की दो खाल के साथ चार तस्कर दबोचे

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम और उत्तराखंड एसटीएफ के द्वारा वन्यजीव तस्करी में लिप्त चार दुर्दांत वनजीव तस्करों को गिरफ्तार, करने में सफलता पाई है संयुक्त टीम ने पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से दो बाघ की खाल बरामद की है।

प्रभागीय वनाधिकारी केंद्रीय तराई डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद पिछले एक माह से संयुक्त टीम इन तस्करों के लोकेशन लेने में लगी हुई थी जिस पर आज संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस घटना में बंटी नाथ पुत्र अमरनाथ निवासी घोसीपुरा थाना बंगला जिला हरिद्वार, रामधारी पुत्र बारमल निवासी लिसाडा थाना लिसाडा जिला जालंधर पंजाब, श्याम लाल उर्फ काला पुत्र तारिया बावरिया निवासी होशियारपुर पंजाब, तथा हरिद्वारी पुत्र तोताराम निवासी बलाचौर नवांशहर पंजाब के कब्जे से दो बाघ की खाल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है वन विभाग और एसओजी पिछले एक माह से इन तस्करों की टोह लेने में लगे हुए थे जिसमें आज बड़ी सफलता मिली इन वन्य जीव तस्करों में शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र हरिद्वारी भी शामिल है इस संबंध में पकड़े गए सभी अभियुक्तों से पूछताछ जारी है वन विभाग की टीमें मे वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूपनारायण गौतम एसओजी प्रभारी कैलाश चंद तिवारी एवं प्रभाग के अन्य स्टाफ भी साथ थे। उधर उत्तराखंड एसओजी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र में पूछताछ जारी, है मामला संवेदनशील और राष्टीय हित और राष्ट्र की गरिमा से जुडा है। बताया जाता है कि तस्करों की पुख्ता सूचना पर बाजपुर दोराहा क्षेत्र से संयुक्त टीम पीछा करते हुए हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र तक पहुंची जहां पर वह चारो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से दो टाइगर स्किन बरामद हुई है ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »