भोंपूराम खबरी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि सलमान खान को खत के ज़रिए धमकी मिली है। धमकी भरा खत उनके पिता को मिला है। इस से पहले भी कई दफा सलमान खान को हत्या की धमकी मिल चुकी है, और कई बार उन्हें मारने की भी कोशिश हो चुकी है। दरअसल एक्टर सलमान खान के पिता को एक खत मिला है जिसमें सलमान का हाल सिद्धू मूसे वाला जैसा करने की बात की गई है। इस लेटर में पंजाब के जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया गया है। लेटर में लिखा हुआ है कि उनकी तरह ही सलमान खान को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। लेटर सामने आते ही महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने अपना फैसला सुनाया और कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस सलमान खान के घर पहुंची है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गई है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी लोग सलमान खान को लेकर काफी चिंतित हैं। पुलिस भी अब इस मामले में अलर्ट मोड में है और पूरे मामले में संजीदगी से जांच कर रही है। आज मुंबई पुलिस की टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है।बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन ले लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धमकी मामले में सोमवार को नवी मुंबई से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी नवी मुंबई के वाशी में रहते थे. तीनों आरोपियों में रजत जाट, सुमित बिठोडी और अमित छोटा ने चिट्ठी लिखकर अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा था. सलीम खान और सलमान खान को मिले इस लेटर में लिखा था कि उनका हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा ही होगा. फिलहाल, इन तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ जारी है.