रूद्रपुर। चोरो ने मंदिर को निशाना बनाते हुए दो दानपात्रो से 25 हजार रूपये चुरा लिये। मामले की तहरीर मंदिर समिति उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात प्रीत विहार कालोनी, फाजलपुर महरौला स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव शक्ति मंदिर में रखे दो दानपात्रो को चोरो ने तोड़कर उसमें एकत्रित लगभग पच्चीस हजार रूपये की धनराशि चुरा ली। चोरी की जानकारी सुबह मंदिर के पुजारी के मंदिर में जाने पर हुई। जिसकी सूचना उन्होने तुरंत मंदिर समिति के महामंत्री को दी। जिसके बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरो की तलाशु शुरू कर दी है।