रूद्रपुर।रम्पुरा में दबंगो एक घर में घुसकर नाबालिग को घर से जबदस्ती खीचा। महिला ने दबंगो पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकते करने और मारपीट का आरोप भी लगाया। मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया।
रम्पुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रम्पुरा में रहती है। बीती सात जनवरी की रात 10.30 बजे उसका देवर उसकी 12 वर्षीय पुत्री को उसके घर लेकर आ रहा था। तभी मोहल्ले के ही कुछ युवको ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकते करने लगे। किसी तहर उसका देवर पुत्री को बचाकर घर लेकर आया। उसके कुछ समय बाद वह युवक घर पर आ गये और घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गये तथा उसकी पुत्री को जबरदस्ती घर से खीचकर ले जाने लगा। जिसका विरोध करने पर उन्होने महिला और उसके देवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल होने पर पड़ोसी के एकत्रित होने से वह युवक गेर कानूनी तमंचे व तलवार लहराते हुए फरार हो गए। आरोप है कि इस बीच युवको ने उनकी पुत्री को उठाने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रम्पुरा निवासी शुभभ उर्फ बाली, बोबी और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।