रूद्रपुर। विधायक निधि के 2 लाख रुपए की लागत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर तिराहे पर लगे हाईमास्ट लाईट का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सबका साथ- सबका विकास -सबका विश्वास के उद्देश्य के साथ क्षेत्र में लगातार नई-नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर तिराहे पर हाईमास्त लाइट लगाने पर विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। मौके पर राजेश तिवारी, नारायण पाठक, अमृतपाल सिंह, डीएन यादव, शशिकांत मिश्रा, सुदेश प्रताप सिंह, मारकंडे मिश्रा, लकी मिश्रा, अंकित पाठक, रजनीश कुमार, पूनम प्रजापति, बिट्टू भैया, गुरचरण सिंह, पंकज पांडे, राजा पाठक, आदेश मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।