6.3 C
London
Monday, December 23, 2024

कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को होना पड़ेगा एकजुट, तभी बनेगी हमारी सरकार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

गदरपुर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा ह्रदयेश के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन के नेतृत्व में बुध बाजार स्थित काम्बोज धर्मशाला में ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस एवं बूथ अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बैठक मे पहुंची नवनियुक्त कांग्रेस पार्टी की गदरपुर विधानसभा प्रभारी अल्का पाल का कार्यकर्ताओ द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी अल्का पाल द्वारा कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ताओ को एकजुट करने का दायित्व मुझे सौंपा गया है जो जिम्मेदारी में पूरी निष्ठा से निभा रही हूं लेकिन विधानसभा एवं प्रदेश के हर कार्यकर्ता को भी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझना पड़ेगा तभी हम गदरपुर विधानसभा से अपना नेता चुन सकेंगे और प्रदेश में अपनी सरकार बना पाएंगे। कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा द्वारा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा गया कि अगर हमे प्रदेश में अपनी सरकार बनानी है तो उसके लिए कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपनी कमर कसनी होगी और एकजुट होना पड़ेगा, हमे अपने हर बूथ को मजबूत करना होगा और क्षेत्र की हर जनता तक कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी सरकार में किये गए विकास कार्यो की जानकारी को पहुंचाना होगा। इस दौरान मंच का संचालन नासिर हुसैन द्वारा किया गया। इस मौके पर रीना कपूर, प्रेमानंद महाजन, नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, ममता हालदार, वरुण कपूर, मोहित चौधरी, मोहनीश कुमार, मनोज गुंबर, गुलाम नवी, मो0 आलम, रेखा रावत, बृजेश कुमार, राजीव ग्रोवर, विशू मक्कड़, नाजमा बेगम, अमरजीत सिंह, सत्यजीत गुलाटी, राम विलास, टीकम खेड़ा, दयाशंकर राजभर, मोती सिंह सैनी, मंगल सिंह, किशोर कुमार, शेलेन्द्र शर्मा, शर्फ़राज अली, साकिर अली, नंद बल्लभ, अब्बास प्रधान, आकाश कोचर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »