रुद्रपुर। कोरोना वैक्सीन की बाट जोह रहे आम जनता को कुछ वक्त और इंतजार करना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुरूप जिले के स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की पहली खेप प्राप्त हो गई है। लेकिन इस वैक्सीन का लाभ सबसे पहले निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों को दिया जायेगा। दूसरे राउंड में प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा यानि पुलिस व अर्ध सैनिक बलों को वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। अंत में आम जनता को यह वैक्सीन लगायी जायेगी।
जिले के सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरेन्द्र मलिक ने बताया कि वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिले को वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को प्राप्त हो चुकी है। ऊधमसिंह नगर जिले के लिए 8680 वैक्सीन प्राप्त हुई है। जिसके कारण प्रथम चरण में कुल 3906 हेल्थ वर्करो को वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन को तापमान के अनुसार वाॅक इन कूलर में रखा गया है।शनिवार को वैक्सीन लगने का कार्य वैक्सीनेशन गाईड लाईन के अनुसार किया जाएगा। जिसके अनुसार हेल्थ वर्कर की ड्यूलिस्ट तैयार रहेगी। जिसकी एक प्रति मुख्य गेट पर लगे सुरक्षा कर्मी, दूसरी प्रति कमरा नंबर दो में कार्य कर रहे वेरीफायर एवं तीसरी प्रति वैक्सीनेटर के पास उपलब्ध होगी। सुरक्षा कर्मी द्वारा प्रत्येक कर्मी जिसका नाम सूची में अंकित है, उसकी जांच कर गेट के अंदर कमरा नंबर एक वेटिग रूम में ठहरने के लिए भेजगे। वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कमरा नंबर दो में आने पर वैरीफायर द्वारा अपनी सूची से आधारकार्ड या अन्य आइडी से मिलान कर वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर के पास भेजा जाएगा। वैक्सीनेटर अपनी सूची में नाम मिलानकर टीकाकरण करायेगा। टीकाकरण के बाद वैरीफायर कोविन एप को अपडेट करेगा। फिर वैक्सीनेशन प्राप्त कर्मी कमरा नंबर तीन में 30 मिनट के लिए आब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा। जिसको स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी में रखेगी।