रूद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित कार शोरूम कंपनी के आॅटोमोबाइल के सेल्स एक्जीक्यूटिव और उसके साथियों द्वारा बैंक फाइनेंस के नाम पर लाखो रूपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की तहरीर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने पुलिस को दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट तजेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि कंपनी में नगला निवासी एक व्यक्ति सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत था। जो कंपनी के अभिलेखो को स्कैन कराकर विभिन्न ग्राहको एवं बैकों से मिलकर फाईनेंस करा बैंको से रकम हड़पने का कार्य कर रहे है। यह मामला संज्ञान में आने पर कंपनी ने सेल्स एग्जीक्यूटिव को पद से हटा दिया था। इस संबंध में पहले भी उक्त और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तजेन्द्र सिंह ने बताया कि इसी क्रम में 20 जनवरी 2020 को एक निजी बैंक के पत्र के माध्यम से पता चला कि दिनेशपुर निवासी एक व्यक्ति ने 24 अप्रैल 2017 को 7,75,000 रूपये का धन स्वीकृत हुआ था। जिसकी इनवाॅइस और कोटेशन कंपनी के नाम की दाखिल की गई थी। वही इनवाॅइस का आरटीओ से जानकारी मांगी तो इनवाॅइस फर्जी निकली। जिस पर हटाये गये नगला निवासी सेल्स एग्जीक्यूटिव के हस्ताक्षर थे। इनवाॅइस को स्कैन कर फर्जी बनाया गया था। इसी तरह के एक दो मामले और सामने आये है। जिसके माध्यम से लाखों रूपये का गबन किया गया। आरोप है कि सेल्स एग्जीक्यूटिव और लोन प्राप्तकर्ता द्वारा आपस में मिलकर कंपनी के नाम से फर्जी इनवाॅइस आदि तैयार कर बैंक से लोन स्वीकृत करा पैसो का गबन किया गया। मामले में पुलिस ने तहरीर के अनुसार अशोक चन्द्र, इन्द्रपाल, बबलू राम और चन्द्रशेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।