
भोंपूराम खबरी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए दुष्कर्म कांड के दोनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार बरामद, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम साक्ष्य, SOG के सहयोग से दूसरे आरोपी फुरकान को भी किया गया गिरफ्तार, पीड़िता की तहरीर पर तत्परता से मुकदमा दर्ज कर कोतवाली ट्रांजिट कैंप पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई।

➡️ *एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
🕵️♂️ *पूरा घटनाक्रम*
➡️ श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध , पुलिस अधीक्षक नगर तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
दिनांक 26.01.2026 को थाना ट्रांजिट कैंप पर FIR संख्या 25/2026, धारा 70(1), 351(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
➡️ पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार वह दिनांक 25.01.2026 की सुबह अपने आवास आवास विकास, ट्रांजिट कैंप से सिडकुल स्थित कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी। शिव मंदिर के पास काफी देर तक टैम्पो न मिलने पर वह पैदल रविदास मंदिर से अटरिया रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान हुण्डई औरा कार संख्या UK06TA8429 में सवार दो युवकों ने उसे सिडकुल छोड़ने का झांसा दिया।
➡️ आरोप है कि दोनों युवक पीड़िता को सिडकुल क्षेत्र में इधर-उधर घुमाते रहे। विरोध करने पर एक आरोपी ने चलती गाड़ी में पीछे की सीट से आकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया और बाद में उसे सिडकुल क्षेत्र में छोड़ दिया।
🚔 *पहली गिरफ्तारी (24 घंटे के भीतर)*
➡️ पीड़िता के बयान एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिनांक 27.01.2026 समय 10:40 बजे पहले आरोपी को गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार अभियुक्त :*
➡️ राहुल दास पुत्र श्री पवित्र दास
निवासी: आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर
उम्र: 34 वर्ष
मूल निवासी: ग्राम गबिया सराई, चौकी रामनगर, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत (उ.प्र.)
*बरामदगी :*
➡️ घटना में प्रयुक्त हुण्डई औरा कार संख्या UK06TA8429
मौके पर जिला फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए
🚨 *दूसरी बड़ी सफलता — सहयोगी आरोपी भी गिरफ्तार*
➡️ घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में SOG के सहयोग से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त :*
➡️ फुरकान पुत्र अकबर अली
निवासी: ग्राम भोट, पुराने थाने के पास, थाना भोट, जिला रामपुर (उ.प्र.) उम्र: 36 वर्ष
*गिरफ्तारी का विवरण :*
➡️ स्थान: पशुराम चौक से सिडकुल जाने वाली रोड, रिद्धी-सिद्धी फैक्ट्री के पास से दिनांक: 27.01.2026
👮♀️ *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
➡️ उ0नि0 महेश काण्डपाल
➡️ उ0नि0 नेहा ध्यानी
➡️ उ0नि0 प्रकाश चन्द्र
➡️ उ0नि0 मनोज जलाल
➡️ अपर उ0नि0 चन्द्रप्रकाश बवाड़ी
➡️ कानि0 110 जगमोहन गौड़
➡️ कानि0 नन्दन राम
➡️ कानि0 भूपेन्द्र (SOG)


