Wednesday, January 28, 2026

भीमताल के ओखलकांडा में एक और तेंदुआ पिंजरे में कैद

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल।नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोली में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में मंगलवार को एक और तेंदुआ कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत कराया, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे में फंसे तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।

गौरतलब है कि क्षेत्र में बीते दिनों तीन महिलाओं की तेंदुए के हमले में दर्दनाक मौत हो चुकी है। आदमखोर तेंदुए की पहचान को लेकर वन विभाग लगातार प्रयासरत है, हालांकि अब तक लगाए गए पिंजरों में कुल पांच तेंदुए पकड़े जा चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी की भी आदमखोर के रूप में पुष्टि नहीं हो सकी है।

डीएफओ ममता चंद के अनुसार, क्षेत्र में तेंदुओं की लगातार आवाजाही और हमलों की घटनाओं को देखते हुए पूर्व में भी कई संवेदनशील स्थानों पर पिंजरे लगाए गए थे। पकड़े गए सभी तेंदुओं के डीएनए सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि तीन महिलाओं की मौत के पीछे किस तेंदुए की भूमिका रही।

फिलहाल वन विभाग ने प्रभावित गांवों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Read more

Local News

Translate »