Tuesday, January 27, 2026

कार में फैंसी नंबर 0001 की रिकॉर्डतोड़ बोली,अधिवक्ता ने 13.74 लाख ऑनलाइन बोली लगाकर खरीदा नंबर

Share

भोंपूराम खबरी। वीआईपी नंबर लेना स्टेटस सिंबल बन चुका है. वीआईपी नंबर की चाह में लाखों रुपए खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे।परिवहन विभाग की ऑनलाइन नीलामी के दौरान फैंसी वाहन नंबरों को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस क्रम में देहरादून परिवहन विभाग द्वारा नई सीरीज की नंबर में फैंसी नंबर UK07HJ0001 अब तक का दूसरा सबसे महंगा नंबर साबित हुआ, जिसे राजधानी के जाने-माने अधिवक्ता आलोक पुंडीर ने 13 लाख 74 हजार रुपये की बोली लगाकर हासिल किया।

बताया जा रहा है कि इससे पहले देहरादून में ऑल टाइम सबसे ऊंची बोली 13 लाख 77 हजार रुपये की लग चुकी है। इस लिहाज से फैंसी नंबर 0001 की यह बोली इतिहास में दूसरे स्थान पर दर्ज हो गई है।

परिवहन विभाग के अनोखे नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर के लिए इस बार अधिवक्ता आलोक पुंडीर के UK07HJ0001 सीरीज 13 लाख 74 हजार रुपए की बोली लगाकर हासिल किया।

इससे पहले देहरादून में ऑल टाइम सबसे ऊंची बोली यूके 07-एचसी सीरीज के लिए 0001 नंबर की 13 लाख 77 हजार रुपए की लग चुकी थी. इस लिहाज से फैंसी नंबर 0001 की यह बोली इतिहास में दूसरे स्थान पर दर्ज हो गई है. देहरादून निवासी अधिवक्ता आलोक पुंडीर ने 13 लाख 74 हजार रुपए में फैंसी नंबर यूके 07HJ0001 अपनी नई मर्सिडीज़ GLS कार के लिए प्राप्त किया.

 

Read more

Local News

Translate »