
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने मोर्चा खोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को मीना शर्मा ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में धरना दिया और पुलिस प्रशासन से ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुरजोर मांग की। मीना शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही आत्मदाह कर लेंगी। मामला एक साल पुरानी उस ऑडियो क्लिप से जुड़ा है, जिसमें ठुकराल पर अमर्यादित शब्दों के प्रयोग का आरोप लगा था।


मीना शर्मा का कहना है कि एक साल पहले तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उन्हें दोबारा तहरीर सौंपनी पड़ी और आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा।धरने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मीना शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह यहाँ किसी दल विशेष के प्रतिनिधि के रूप में नहीं, बल्कि एक महिला के नाते न्याय मांगने आई हैं। उन्होंने कहा कि ठुकराल ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वह केवल उनका व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि समस्त नारी शक्ति का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजकुमार ठुकराल अपनी गलती स्वीकार कर लेते, तो वह उन्हें माफ कर देतीं, लेकिन उनके अड़ियल रवैये के कारण अब वह कानूनी लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। धरना स्थल पर मीना शर्मा ने कहा इस मामले में अगर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही आत्मदाह कर लेंगी। वहीं धरना स्थल पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने ठुकराल पर गौ हत्या का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले माहौल खराब करने के लिए ठुकराल के इशारे पर ही इस तरह के मामले अंजाम दिये जाते हैं। दोपहर बाद एसडीएम मनीष बिष्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर मीना शर्मा से बात की और उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वसन देकर धरना समाप्त करवाया। धरने में अनिल शर्मा, ममता रानी, सुमित राय, संतोष चौहान, सुबौध कुमार, रमेश कुमार, रामभरोसे सैनी, वीरपाल पाण्डे, दिपक सिंह, दिनेश मौर्य, कमल, रामचन्द्र राठौर, सुभाष दिवाकर, धर्मवीर चौहान, ज्योति टम्टा, मालती मौर्य, सरोज रानी, मंजू जैन, श्वेता शर्मा, कमलेश रस्तोगी, उमा सरकार, मधु सिखदार, बकुल शर्मा, अंकिता अधिकारी, सौनी शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति चौहान और कमलेश पांडे सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।


