
भोंपूराम खबरी। देवभूमि के मंदिरों आश्रमों गंगा घाटों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किए जाने की चर्चाओं के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा में है। उत्तराखंड में नैनीताल के प्रतिष्ठित माँ नयना देवी मंदिर में तीन मुस्लिम परिवारों का जूता पहनकर मंदिर के भीतर से बाहर आने का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लगभग तीन मुस्लिम परिवार हनुमान मंदिर के बगल से बाहर की तरफ आ रहे हैं। इसमें उनके पैरों में जूते साफ दिखाई दे रहे हैं, जबकी मंदिर में किसी को भी जूते पहनकर जाने की अनुमाती नहीं है।

जूते मंदिर परिसर में रखी बेंच के सामने बने शू स्टैंड में रखने होते हैं। जूते रखने और मंदिर में प्रतिबंधित जूते लेकर जाने वालों को रोकने के लिए अलग अलग कर्मचारी तैनात रहते हैं। लेकिन, बेखौफ होकर नियमों का खुला उल्लंघन करते इन मुस्लिम परिवारों का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो कब और किसने बनाया है? इसकी तो जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन वीडियो में कही गई बातें साफ नजर आ रही हैं और ये वीडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में बहस का एक मुद्दा बना हुआ है।
हम इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करते हैं, लेकिन इस वाइरल वीडियो की कई मायनों में गहनता से जांच होनी अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और हरिद्वार के गंगा घाटों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किया जा चुका है। नयना देवी मंदिर प्रांगण में इस तरह बेखौफ होकर मुस्लिम परिवार जूते पहनकर घूम रहे है और मंदिर को पिकनिक स्पॉट बनाए हुए दिख रहे है। नैनीताल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस वीडियो पर चिंता जताते हुए मंदिर समिति से अनुरोध किया है कि वे मंदिर परिसर में गैर हिंदू प्रवेश को वर्जित करे।


