Sunday, January 25, 2026

बागनाथ मंदिर में बेटे का जनेऊ कर लौट रहे वीडियो की बर्फबारी में फंसने से हुई मौत… परिवार में मचा कोहराम

Share

भोंपूराम खबरी। देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में वर्तमान में बर्फबारी जमकर हो रही है सैलानी जहां इसका पूरा लुफ्त उठा रहे हैं वहीं अधिक बर्फबारी का भारी नुकसान भी हो रहा है, बागेश्वर स्थित बागनाथ मंदिर में बेटे का जनेऊ संस्कार कर घर लौट रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीडीओ) की शुक्रवार देर शाम रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। घटना के कुछ पहले वीडीओ परिवार सहित बर्फबारी के कारण रास्ते में फंसे भी रहे थे।

मौत की वजह हृदयघात होना बताया जा रहा है। बेरीनाग विकासखंड में सुरेश देउपा वीडीओ पद पर तैनात थे। मूलरूप

से थल के तुड़तूड़िया गांव के रहने वाले देउपा वर्तमान में बेरीनाग में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनका एकलौता बेटा श्रेयांस देउपा का बीते रोज जनेऊ संस्कार हुआ। इसके लिए सुरेश देउपा परिवार के सदस्यों के साथ बागनाथ मंदिर गए। इस बीच देउपा को सीने में दर्द होने लगा। परिजन तुरंत उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है

Read more

Local News

Translate »