Sunday, January 25, 2026

गाबा चौक पर युवती से अभद्रता का आरोप, कार सवारों ने तमंचा तानकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि जिला अस्पताल क्षेत्र से लौट रही एक युवती और उसकी छोटी बहन के साथ गाबा चौक के पास सड़क पार करते समय कार सवार युवकों ने अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के अनुसार, वह अपनी छोटी बहन के साथ किसी से मिलकर जिला अस्पताल से वापस लौट रही थी। जैसे ही दोनों बहनें गाबा चौक के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार अचानक उनकी ओर बढ़ी। आरोप है कि युवती की छोटी बहन किसी तरह बाल-बाल बच गई और उसने कार चालक से वाहन धीमी गति से चलाने की बात कही।

इस पर आरोप है कि कार में सवार दो युवक गाड़ी से उतरे और युवतियों के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने थप्पड़ मारने की धमकी दी और फिर अचानक तमंचा निकालकर युवती पर तान दिया। आरोप के मुताबिक युवक ने कहा कि “ज्यादा बोल रही है, एक गोली में खोपड़ी खोल दूंगा।”

इस घटना से डरी-सहमी युवती तत्काल कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। युवती का कहना है कि वह आरोपित युवकों को नहीं जानती और शहर में इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। पीड़िता ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी अन्य लड़की के साथ ऐसी घटना न हो।

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »