Saturday, January 17, 2026

किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार में सम्मिलित ग्राम सभाओं को केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना का लाभ प्रदान जाने पर राजेश शुक्ला ने सीएम धामी का किया आभार व्यक्त

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा:। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार में सम्मिलित ग्राम सभाओं को केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना का लाभ प्रदान किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर सिरौलीकला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का सिरौलीवासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की पुरानी आबादी में निवास कर रहे लोगों को उनके आवासीय भूखंडों का वैधानिक मालिकाना हक प्रदान करना है, जिससे उन्हें सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाया जा सके।

कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं को समझते हुए इस महत्वपूर्ण विषय पर संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय लिया। प्रदेश सरकार ने नगर पालिका क्षेत्रों के विस्तार में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वामित्व योजना का लाभ देने का निर्णय किया और इसके तहत प्रदेश की चार नगर पालिकाओं को प्रथम चरण में शामिल किया गया, जिनमें कुमाऊं मंडल से अल्मोड़ा एवं किच्छा नगर पालिका को विशेष रूप से स्थान दिया गया है। किच्छा नगर पालिका के विस्तार में शामिल बंडीया, देवरिया, आज़ादनगर एवं सिरौलीकला के निवासियों को अब स्वामित्व योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण एवं आवश्यक प्रक्रियाओं का कार्य नगर पालिका द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे शीघ्र ही पात्र नागरिकों को उनके आवासीय भूखंडों के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि यह निर्णय आम नागरिकों के वर्षों पुराने सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे लोगों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं का लाभ, तथा कानूनी सुरक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के इस जनहितकारी निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटने वाला है और आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हारून मलिक, जीसान मलिक, गुड्डू मलिक, सैयद गुड्डू मियां, हाजी नासिर खान, गज्जन खा, अफसार खा, नासिर अंसारी, अखलाक अहमद, अबरार खा, हाजी अतर, ताहिर सकलानी, अफाक सकलानी, अफजाल मलिक, माजिद मंसूरी, तौफीक अहमद, रईस मलिक, इदरीस मलिक, डॉ जफर, शहजाद, अख्तर मियां, इकराम मियां, इफ्तिखार मियां, अबरार खान, ताहिर मलिक, शकील खान, इम्तियाज हुसैन, जाकिर अली, आरिफ मोहम्मद, यासीन मलिक, युसूफ खान समेत सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »