Saturday, January 17, 2026

शोकाकुल में जा रहे पति-पत्नी की मौत, 56 वर्षीय रामनिवास शर्मा, मालती शर्मा 53 वर्षीय क्षेत्र व परिवार में शोक की लहर

Share

भोंपूराम खबरी,लालकुआँ। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 56 वर्षीय रामनिवास उर्फ पप्पू शर्मा एवं उनकी 53 वर्षीय पत्नी मालती शर्मा के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दंपति लालकुआं के बजरी कंपनी क्षेत्र के निवासी थे, जबकि उनका मूल निवास जनपद शाहजहांपुर बताया गया है। रामनिवास शर्मा सेंचुरी पेपर मिल में इलेक्ट्रिक विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत थे।

बताया जा रहा है कि रामनिवास शर्मा की चाची का हाल ही में निधन हुआ था। इसी कारण वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से शोकाकुल परिजनों से मिलने घोड़ानाला स्थित वीआईपी गेट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पीछे से आए एक अज्ञात तेज रफ्तार बड़े वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

मृतक दंपति के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Read more

Local News

Translate »