Saturday, January 17, 2026

यहां पांच दिन से कमरे में पड़ा रहा शव, रजाई हटाई तो लाश को कुतरते मिले चूहे

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। शनि बाजार रोड में रेलवे क्रासिंग के पास उस समय सनसनी फैल गई। जब लोगों को दो मंजिले भवन में पांच दिन पुरानी सड़ी गली लाश की खबर मिली।जैसे ही पुलिस टीम कमरे में पहुंची लाश की दुर्गंध से सबने मुंह बंद कर दिया। टीम ने कमरे में जैसे ही रजाई हटाई वहां मजदूर की लाश मिली और चूहे भागते हुए नजर आए। मजदूर की लाश को चूहों ने भी कुतर दिया। मकान में सीढ़ी नहीं होने के चलते पुलिस ने बुलडोजर के माध्यम से मजदूर का शव दो मंजिले भवन से नीचे उतारा।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के शनिबाजार रोड में मानपुर बहेड़ी निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र किराए के भवन में रहते थे। वह हल्द्वानी में ही दिहाड़ी मजूदरी करते थे। परिवार में उनका कोई नहीं है।पुलिस ने भी चचेरे भाई के बच्चों को उनकी मौत की सूचना दे दी है।

दरअसल, कई दिनों से जब रामचंद्र मकान मालिक को नहीं दिखे तो वह उससे मिलने दो मंजिले भवन में गए।ऊपरी मंजिल में जाने के लिए लकड़ी की सीढ़ी का इस्तेमाल किया, लेकिन जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला उन्हें रमेश मृत अवस्था में मिला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष डीएस फर्त्याल ने बताया कि मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले को संदिग्ध मानते हुए आत्महत्या व हत्या के दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है। मजदूर के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। स्वजन आने के बाद पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्वाई की जाएगी। टीम में एसआई जगबीर सिंह, सिपाही यासीन अहमद, शिवम और लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »