
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन हैक कर उसके नाम पर लाखों रुपये का लोन स्वीकृत कराया और फिर खाते से पांच लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं रेंज ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर एक लमरा शिमला बहादुर निवासी कौशल गंगवार पुत्र खरसेन गंगवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती तीन जनवरी की दोपहर वह अपने घर पर था। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर बैंक का संदेश प्राप्त हुआ, जिसे देख उसके होश उड़ गए। संदेश के अनुसार उसके एचडीएफसी बैंक खाते में छह लाख अठारह हजार रुपये का ऋण स्वीकृत कर जमा किया गया था। कौशल के अनुसार उसने किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन नहीं किया था। हैरानी की बात यह रही कि इसके कुछ ही देर बाद दो अलग-अलग संदेशों के माध्यम से उसके खाते से एक लाख और चार लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित तत्काल बैंक शाखा पहुंचा, जहां उसे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल फोन पर संदिग्ध एपीके फाइल भेजकर फोन हैक किया गया था। हैकर ने फोन का नियंत्रण अपने हाथ में लेकर बैंक एप के जरिए फर्जी लोन स्वीकृत कराया और कुल पांच लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने तत्काल अपने सभी बैंक खाते और डिजिटल सेवाएं ब्लॉक करवाईं और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। कौशल गंगवार ने पुलिस को बताया कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है और इस बड़ी धोखाधड़ी से उसे भारी मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंची है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध कंप्यूटर संसाधनों के दुरुपयोग और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अब उन ट्रांजैक्शन की कड़ियों को जोड़कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


