Saturday, January 17, 2026

विधायक अरविन्द पांडे बोले- वृद्धा को तुरंत जमीन का कब्जा दिलाया जाए

Share

भोंपूराम खबरी। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने जमीन हड़पने के आरोपों के बीच बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को उपजिलाधिकारी बाजपुर को ििलखत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक ने स्वयं पर लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक षडड्ढंत्र करार देते हुए कहा कि यदि उन पर आरोप लगाने वाली ग्राम बिजपुरी निवासी परमजीत कौर को संबंधित भूमि चाहिए, तो प्रशासन तत्काल प्रभाव से उन्हें जमीन का कब्जा दिला दे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है। विधायक अरविंद पांडे ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उनके ऊपर लगने वाला कोई भी आरोप पार्टी की छवि को क्षति पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से परमजीत कौर और उनका पुत्र उनके विरुद्ध जमीन हड़पने के आरोप लगाते आ रहे हैं, जबकि यह दावा तथ्यों से परे और षडड्ढंत्रकारियों द्वारा फैलाया गया भ्रम है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मर्यादा और व्यक्तिगत ईमानदारी दोनों को सर्वाेपरि मानते हुए उन्होंने स्वयं इस मामले में निष्पक्ष समाधान का आग्रह किया है।विधायक ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन में लिखा है कि प्रशासन बिना देरी किए पूरी जमीन का कब्जा परमजीत कौर को उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार के विवाद या आरोप को बढ़ावा नहीं देना चाहते और यदि उनके इस कदम से मामला शांत होता है तथा पीड़ित परिवार संतुष्ट होता है, तो उन्हें प्रसन्नता होगी।विधायक पांडे के इस कदम के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर उनके समर्थक इसे उनके आत्मविश्वास और पारदर्शिता का प्रमाण बता रहे हैं, वहीं राजनीतिक हलकों में इस कदम को आगामी जांच और घटनाक्रमों से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल गेंद प्रशासन के पाले में है और अब सभी की नजरें एसडीएम के आगे के निर्णय पर टिकी हैं।

Read more

Local News

Translate »