
भोंपूराम खबरी,पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के बाड़ा गांव में गुलदार ने मिस्त्री का काम करने वाले अधेड़ व्यक्ति को मार डाला। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अफसरों का घेराव किया। विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गांव में टीम तैनात कर दी है।

क्षेत्र में बीते 40 दिनों में यह दूसरी घटना है। चार दिसंबर को गुलदार ने गजल्ड गांव में एक व्यक्ति को मार दिया था। गुरुवार सुबह छह बजे बाड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण शाही धारे से नहाकर लौट रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने हमला कर दिया। शाही मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। सूचना पर प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने अफसरों का घेराव कर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने और शूटर तैनात करने की मांग की। डीएफओ गढ़वाल महातिम यादव ने बताया है कि गांव में टीम को तैनात किया गया है। वहीं, 28 स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।


