Sunday, January 18, 2026

न्याय के मंदिर में पैरवी करने वाली अधिवक्ता असुरक्षित, अभी तक दी गई शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर ।  जनपद ऊधम सिंह नगर में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए दबंगों ने अब न्याय की लड़ाई लड़ने वाली महिला अधिवक्ता को ही निशाना बना लिया है। गदरपुर निवासी महिला अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिसंबर 25 में शिकायती पत्र सौंपते हुए बेहद सनसनीखेज और भयावह आरोप लगाए थे, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

शिकायतकर्ता महिला अधिवक्ता का कहना है कि क्षेत्र के कुछ दबंग लगातार उनके परिवार की इज्जत, जान और संपत्ति के पीछे पड़े हुए हैं, जबकि स्थानीय पुलिस की चुप्पी ने आरोपियों के हौसले और बुलंद कर दिए हैं।

गदरपुर के वार्ड नंबर-10 आज़ाद नगर निवासी तथा जिला एवं सत्र न्यायालय रुद्रपुर में प्रैक्टिस कर रही अधिवक्ता शाजिया ने बताया कि वार्ड नंबर-9 पंजाबी कॉलोनी स्थित उनके परिवार की वैध भूमि (खेत संख्या-01498) पर माननीय सिविल जज (जू.डि.) रुद्रपुर द्वारा 03 मई 2025 को स्थगन आदेश पारित किया जा चुका है। इसके बावजूद नामजद आरोपी मो. अजरुद्दीन और कारी खुर्शीद अपने कई हथियारबंद साथियों के साथ 23 नवंबर की सुबह और 25 नवंबर की शाम को लाठी-डंडों और तमंचों से लैस होकर जबरन कब्जा करने पहुंचे।

अधिवक्ता के अनुसार, जब उनकी वृद्ध माता श्रीमती अरमाना बेगम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने खुलेआम अदालत के आदेशों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “हम कोर्ट-कचहरी नहीं मानते, जमीन पर कब्जा होकर रहेगा।”

Read more

Local News

Translate »