Thursday, January 15, 2026

सुखवंत आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर सुनवाई कल

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर के पैगा निवासी सुखवत सुखवंत आत्महत्या प्रकरण में आरोपित ऊधमसिंह नगर निवासी कुलविंदर सिंह और अन्य ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब कल सुनवाई होगी।

इस प्रकरण पर आज हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशीष नैथानी के समक्ष सरकारी अधिवक्ता ने अवगत कराया की उपरोक्त मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है और आईपीएस नीलेश भरने के नेतृत्व में टीम इसकी जांच करेगी। इस प्रकरण में गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट में डाली गई याचिका की सुनवाई कोर्ट में अब कल होगी। कानूनी जानकारों का कहना है कि पुलिस चाहे तो इस बीच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर सकती है, आरोपियों की गिरफ्तारी से परिजनों का आक्रोश शांत हो सकता है। यहां बता दे कि बीते शनिवार को काशीपुर के पैगा निवासी सुखवंत सिंह ने गौलापार के एक होटल में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले जारी वीडियों में सुखवंत ने ऊधमसिंह नगर के एसएसपी, चौकी प्रभारी के साथ काशीपुर के प्रॉपर्टी डीलरों को संगीन आरोप लगाए हैं।

Read more

Local News

Translate »