Thursday, January 15, 2026

यहां 18 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

Share

भोंपूराम खबरी। रामनगर। शहर में आज सुबह एक युवक की अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद जहां स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह मोहल्ला गूलरघट्टी के समीप भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

शव की पहचान समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह समीर का शव लहूलुहान अवस्था में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

 

मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

 

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »