
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर: रुद्रपुर के प्रीत विहार क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कार्तिक, निवासी बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार्तिक रुद्रपुर घूमने आया था, लेकिन पैसे न होने के कारण वह मजदूरी करने चला गया था।

सुबह खेत की जुताई के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल कार्तिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जमीन मालिक सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जुताई के समय अचानक हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल अन्य घायल का उपचार जारी है। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।


