
भोंपूराम खबरी। मुगल शासकों के अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के चार साहिबजादों का बलिदान हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रेत रहेगा। यह बात सांसद अजय भट्ट ने चार साहिबजादों के वीर बाल दिवस पर आवास विकास स्थित चार साहिबजादे चौक में आयोजित श्रद्धांजलि व चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सिर नहीं झुकाया और स्वयं को धर्म और देश के लिए कुर्बान कर दिया। श्री भट्ट ने कहा कि मुगल शासन के अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष करते हुए गुरू गोविन्द सिंह जी के दो पुत्र अजीत िंसह और जुझार सिंह बलिदान हुए थे। जबकि दो पुत्रें 7 वर्षीय फतेह सिंह और 9 वर्षीय जोरावर सिंह को मुगल शासकों ने जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। चारों भाईयों का यह बलिदान हमेशा देशवासियों को यह याद दिलाता रहेगा कि धर्म और देश की रक्षा हमेशा सर्वाेपरि है।
उन्होंने कहा कि मुगल शासको ने बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह का सिर झुकाने के लिए जेल का दरवाजा भी छोटा रखा था परंतु दोनों भाई बिना सिर झुकाये दरवाजे से गुजरे। ऐसे वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही मुगल शासको को देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शित चित्र प्रदर्शनी में चारों साहिबजादों के बलिदान का इतिहास आंखों के सामने आ गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारों साहिबजादों के धर्म और देश के लिए किये बलिदान का सन्देश जन जन तक पहुंचाने के लिए आज के दिवस को देश में वीर बाल दिवस को रूप में मनाने का निर्णय लिया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि चारों साहिबजादों का बलिदान हमें धर्म और देश की रक्षा करने के लिए प्रेरणा देता है और अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष करने की ताकत देता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, धर्म और सत्य के लिए खड़े रहने की प्रेरणा देने वाला दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का उद्देश्य सिख इतिहास के अमर बलिदानी चार साहिबजादों के अद्वितीय साहस, शौर्य और राष्ट्रधर्म के प्रति उनके सर्वाेच्च बलिदान को स्मरण करना रहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महापौर विकास शर्मा, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, कार्यक्रम संयोजक हरविन्दर सिंह चुघ, तरूण दत्ता सहित दशमेश नगर गुरूद्वारा कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण और भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने चार साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आ“वान किया।


