Friday, December 26, 2025

चार साहबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  चार साहबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। युवा पंजाबी सभा के प्रदेश अध्यक्ष और समाजसेवी भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में अग्रसेन चौक पर आज प्रातः चार साहबजादों को नमन करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया ।

जहां सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व गुरुद्वारा साहब के ग्रंथी ने शबद पाठ किया जिसमें सभी ने सहभागिता की। चुघ ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे ।जिन्होंने धर्म और न्याय के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 1704 में मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपनी शहादत दी। अजीत सिंह और जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में शहीद हो गए थे ।जबकि जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल ना करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। सिख इतिहास में साहस और विश्वास का यह सबसे बड़ा बलिदान कहा गया है और 26 दिसंबर को भी उनकी याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। चुघ ने कहा कि चारों साहबजादों ने बचपन से ही सिख धर्म की शिक्षा और साहस के मूल्यों को आत्मसात कर देश की रक्षा और धर्म के खातिर अपना बलिदान दिया जिसे आज की युवा पीढ़ी को स्मरण करना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता चुघ ने कहा कि वीर बाल दिवस पर केंद्र और राज्य सरकार देशभर में चार साहबजादे की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जहां गुरु घर में गुरु की महिमा का बखान किया जा रहा है। वहीं जगह-जगह विशाल भंडारे और लंगर का भी आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों और धर्म का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है और देशभर के कार्यकर्ता आज वीर बाल दिवस को पूरी श्रद्धा और धार्मिक भावनाओं के साथ मना रहे हैं।चार साहबजादों की याद में अग्रसेन चौक पर विशाल भंडारा लगाया गया जहां सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, प्रीती धीर, तरुण चुघ, मनीष चुघ, चंद्र प्रकाश चुघ, नमन चुघ,नयन चुघ, अक्षय गाबा, शिवकुमार शिबू, मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता ,कमल सोनकर, बलजीत सिंह गाबा ,अजीत पाल सिंह, लवी नरूला ,मनीष शुक्ला, अमित गौड, पूरन पांडे, ममता जीना,अरविंदर सिंह चीमा,पारस चुघ, संदीप कुमार गोयल ,बंटी विर्क ,कमल देओल ,सनी सिंह, संदीप सिंह ,कशिश सक्सेना ,सोनू सिंह ,सेवक सिंह, अजय मिश्रा ,सोनू शर्मा,गौरव तागरा ,मनजीत सिंह, रवि कालड़ा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »