
भोंपूराम खबरी,बुलंदशहर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। शहर के आवास विकास प्रथम निवासी 24 वर्षीय मानवेंद्र ने अपने पहले ही प्रयास में 112वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। स्वर्गीय मनोज कुमार के बड़े बेटे मानवेंद्र 50 प्रतिशत दिव्यांग हैं।

मानवेंद्र की माता रेनू सिंह ने बताया कि वह साफ बोल नहीं पाते और पैरों से भी चलने में असमर्थ हैं। बचपन से ही 50 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद उनका दिमाग बहुत तेज है और वह पढ़ाई में हमेशा होनहार रहे हैं। मानवेंद्र ने अपनी
दृढ़
इच्छाशक्ति के दम पर नियमित 18 घंटे पढ़ाई कर इस बाधा को पार किया।
मानवेंद्र ने साल 2017 में खालसा स्कूल से 10वीं और 2019 में मार्डन पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। बीटेक प्रवेश परीक्षा में उन्होंने 63वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने 2024 में आईआईटी पटना से बीटेक की डिग्री प्राप्त की।
मानवेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और गुरुजनों को दिया है। उनकी मां रेनू सिंह सेंट आरजे पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। मानवेंद्र के दो भाई-बहन हैं और उनकी बहन मृदुला सिंह भी यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं।


