
भोंपूराम खबरी,नैनीताल। सरोवर नगरी के पुलिस लाइन परिसर एसएसपी निवास पर शाम करीब 7:20 पर चिमनी में आग लगने से हड़कंप मच गया तत्काल इसकी सूचना फायर को दी गई तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने आज पर काबू पाया। गनीमत रही एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया चिमनी से धुँवा उठा जिसके बाद उसी के अंदर आग लग गई आग लगने का कारण चिमनी मे पनछीयो द्वारा घोंसला या चूहों के दुरा कुडा कर्कट इकट्ठा करना बताया। बता दे फिलहाल एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।


